उतर प्रदेश के के प्रयागराज (Prayagraj hospital) में हाल ही एक डेंगू मरीज (Dengue Patient) को प्लेटलेट्स (platelets) की जगह कथित मौसमी जूस चढ़ाने वाले निजी अस्पताल 'ग्लोबल' पर अब बुलडोजर (Bulldozer) चढ़ सकता है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अस्पताल को नोटिस (Notice) भेजा है. जिसमें अस्पताल पर बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग बनाने का आरोप है, और इसपर उचित जवाब ना देने पर बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई की बात है.
ये भी पढ़ें: Rishi Sunak: ब्रिटिश अखबारों में छाए रहे नए PM, किसी ने 'नया युग' बताया तो किसी ने कहा 'लोकतंत्र की मौत'
बताया जा रहा है कि नोटिस में अस्पताल को पूरे डॉक्यूमेंट के साथ स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है. और ऐसा ना करने पर बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, करीब एक हफ्ते पहले डेंगू मरीज प्रदीप पांडेय की मौत के बाद झलवा का ये अस्पताल चर्चा में आ गया. प्लेटलेट्स की जगह मौसमी जूस चढ़ाने की खबर चौतरफा फैल गई. पीड़ित परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी. प्रदेश के सियासी गलियारे से लेकर पुलिस प्रशासन तक हड़कंप मच गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया. जांच टीम गठित की गई और प्लेटलेट्स पैकेट को जांच के लिए भेज दिया गया, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.