Ayodhya Blast: रविवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) के आसपास धमाका हो गया. इस धमाके में वहां के एक कर्मचारी को चोट आई है. खबर है कि मजदूर अनिल का हाथ उड़ गया है. इसके साथ ही उसके पेट भी कई छर्रे लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह विस्फोट पटाखे (fire crackers) की वजह से हुआ है. धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और जांच की जा रही है.
बता दें धमाके के बाद घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम (forensic team) पहुंच गई है. जांच शुरू कर दी गई है. हादसा राम जन्मभूमि से करीब 800 मीटर दूरी पर हुआ है. फिलहाल राम मंदिर निर्माण तेजी से चल रहा है. राम मंदिर (Ram Mandir) का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो गया है.