उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) से एक दिल को दलहा देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यहां के कोपागंज इलाके में मंगलवार देर रात झोपड़ी में आग (Fire) लग गई, जिसमें झुलसकर मां और तीन बेटे समेत पांच की मौत हो गई. ये आग चूल्हे की चिंगारी से लगने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नींद होने के चलते ये सभी घर से निकल नहीं पाए और आग की चपेट में आने से पांचों की मौत हो गई. उधर डीएम (DM) ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आर्थिक मुआवजा (Monetary Compensation) देने का ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें: UP News: शख्स को खंभे पर चढ़कर वीडियो बनाना पड़ा भारी, बुरी तरह झुलसा, शरीर ने निकलने लगा धुंआ
आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक पांचों शव बरामद किए जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है. इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है.