एक ओर जहां नूपुर शर्मा (NUPUR SHARMA) के पैगंबर मोहम्मद पर दिए विवादित बयान को लेकर देशभर में विरोध जारी है, वहीं दूसरी ओर यूपी के संभल में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कागज के टुकड़े (pictures of Hindu deities) में चिकन पैक कर (chicken wrapped) बेचने का मामला सामने आया है (hurting religious sentiments)
यूपी पुलिस के मुताबिक अख़बारों में नॉनवेज पैक कर बेचने वाले शख्स तालिब हुसैन को गिरफ़्तार कर लिया गया है. कुछ लोगों ने उसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी. आरोप है कि तफ्तीश के दौरान तालिब ने पुलिस दल पर चाकू से हमला किया. तालिब हुसैन के रेस्टोरेंट के काउंटर से भारी तादाद में देवी देवताओं की तस्वीर वाले अखबार भी मिले हैं.