UP Madarsa: उत्तर प्रदेश के मदरसों में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में योगी सरकार (yogi government) का एक और फैसला आया है. अब UP के मदरसों में शुक्रवार को छुट्टी नहीं होगी (no holiday on frid) और शुक्रवार की जगह मदरसों में रविवार को छुट्टी रहेगी.
इसके अलावा मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अन्य स्कूलों की तरह शर्ट-टाई और पैंट का ड्रेस कोड (dress code) लागू होगा. यह आदेश यूपी के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों (Recognized Madrassas) में लागू होगा. मदरसे को लेकर यह बैठक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद (Dr. Iftikhar Ahmed Javed) के नेतृत्व में हुई.
यह भी पढ़ें: Manipur Accident: मणिपुर के नोनी में पलटी स्कूल बस, 7 छात्रों की मौत और 40 घायल