UP Madarsa Education Scholarship : केंद्र सरकार ( central government) ने मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति (scholarships) बंद कर दी है. इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. अभी तक मदरसों (Madarsas) में 1 से 5 तक के बच्चों को 1000 रुपए छात्रवृत्ति मिलती थी. वहीं, 6 से 8 तक के बच्चों को अलग अलग कोर्स के हिसाब से छात्रवृत्ति मिलती थी. लेकिन अब छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी.
Rahul Gandhi: राहुल गांधी का आरोप- GST और नोटबंदी पर बोलने से संसद में बंद कर दिए गए माइक
केंद्र सरकार का मानना है कि शिक्षा के अधिकार के तहत कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई मुफ्त है. इसके अलावा छात्रों को दूसरी जरूरी सुविधाएं भी दी जाती हैं. मदरसों में मिड डे मील और किताबें फ्री मिलती हैं. ऐसे में सरकार ने छात्रवृत्ति बंद करने का फैसला किया है. हालांकि, 9वीं और 10वीं के छात्रों को छात्रवृत्ति पहले की तरह ही मिलती रहेगी. उनके आवेदन लिए जाएंगे.
यूपी (Uttar Pradesh government) सरकार ने केन्द्र के फैसले के मद्देनजर अब मदरसों के 1 से 8 तक के छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं देने का फैसला लिया है. पिछले साल मदरसों में 8वीं कक्षा तक के तकरीबन 6 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप मिली थी. विभाग ने इस साल भी छात्रवृत्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. जानकारी के मुताबिक मदरसों से कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की सूची मांगी गई थी, जिसकी अंतिम तारीख 15 नवंबर थी. संस्थानों की ओर से सत्यापन के बाद आवेदन को आगे भी बढ़ाया गया था. इस बीच केन्द्र सरकार का स्कॉलरशिप नहीं देने का फैसला आ गया और यूपी सरकार ने इस पर अमल करते हुए स्कॉलरशिप बंद करने का फैसला लिया.