उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाने और परीक्षा के दौरान अनुचित तरीके अपनाने के आरोप में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी यूपी के अलग-अलग इलाकों से हुई है. लेखपाल परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तगड़ा हमला बोला है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार की चाल है कि कोई परीक्षा पूरी न हो पाए. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुल 501 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान नकल और अन्य गड़बडि़यों को रोकने के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को निर्देश दिए गए थे. इसके बाद STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 लोगों को पकड़ा है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों यहां क्लिक करें
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिये राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं. भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है."
ये भी पढ़ें; Ratlam Video: गिनती नहीं बोल पाई छात्रा तो शिक्षक ने जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, पिटाई का वीडियो वायरल