UP IPS Transfer: यूपी में 20 सीनियर IPS अधियारियों के तबादले का फरमान जारी हुआ है. इस लिस्ट में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को नई जिम्मेदारी दी गई है. रेणुका मिश्रा को ट्रेनिंग का पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है.
वहीं स्पेशल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत को SSIT का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है. इसके अलावा विशेष पुलिस महानिदेशक तनुजा श्रीवास्तव एडीजी रूल्स मैनुअल के साथ एसआईटी पुलिस महानिदेशक का चार्ज भी संभालेंगी.
आशुतोष पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक, SSIT बनाया गया है. इनके अलावा जय नारायण सिंह को रेलवे का अपर पुलिस महानिदेशक और अनुपम कुलश्रेष्ठ को अपर पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक के साथ-सा 1090 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.