UP Electricity Strike: यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल प्रदेशभर में परेशानी बढ़ गई है. इस बीच शनिवार रात 10 बजे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ संषर्घ समिति के नेताओं ने बैठक की.
ये भी पढ़ें: Amritpal Singh: 'पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी फैला रहे हैं अफवाह, आप भरोसा ना करें', केंद्र का अलर्ट
ये बैठक करीब एक घंटे तक चली, जिसमें कर्मचारी नेताओं ने सभी मांगों को माने जाने और दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की. ऊर्जा मंत्री ने तत्काल सभी मांगें माने जाने पर असमर्थता जताई और बैठक बेनतीजा रही. इससे पहले यूपी सरकार ने हड़ताल पर गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की. 22 कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि 1300 संविदा कर्मियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है.