UP News: ग्रेटर नोएडा के ‘इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट’ (India Expo Center And Mart, Greater Noida) में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली गुल (power cut) हो गई. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और मंत्री राकेश सचान (Nand Gopal Nandi and Rakesh Sachan) मौजूद थे. बिजली जाने से हॉल में अंधेरा छा गया. बिजली करीब दो मिनट तक गुल रही और फिर जेनरेटर के जरिए कार्यक्रम स्थल पर बिजली आपूर्ति बहाल की गई. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें यह घटना राज्य के बिजली विभाग के कर्मचारियों के एक ग्रुप की हड़ताल के बीच हुई. हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल रविवार दोपहर को तीन बजे वापस ले ली गई.