UP Crime News: घड़ी चोरी के आरोप में शिक्षकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा और हद तो तब हो गई जब वे उसे गंभीर हालत में छोड़कर कॉलेज को ताला मारकर फरार हो गए. ये 'शिक्षक कलंकित कांड' सामने आया है यूपी से. जहां कन्नौज जिले के एक इंटर कॉलेज में 3 शिक्षकों पर आरोप लगा है कि उन्होंने घड़ी चोरी के आरोप में एक छात्र को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें| National Herald Case: सोनिया गांधी से ED ने 6 घंटे तक की पूछताछ, बुधवार को फिर बुलाया
कन्नौज पुलिस ने बताया कि पूरा मामला छिबरामऊ के आर. एस. इण्टर कॉलेज का है. जहां 23 जुलाई को 9वीं क्लास के दिलशान को उसके टीचर शिवकुमार यादव ने अपने साथी अध्यापक प्रभाकर और विवेक के साथ मिलकर पहले कमरे में बंद किया और फिर बेरहमी से खूब पीटा. इसके बाद गंभीर हालत में दिलशान को कानपुर रेफर किया गया लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल मामले की पुलिसिया जांच जारी है और परिवार शिक्षकों पर सख्त एक्शन की मांग कर रहा है.