उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) से खाकी को शर्मसार करती खबर सामने आ रही है. यहां 3 पुलिसकर्मियों पर दो नाबालिग बहनों से रेप (Rape) का आरोप है. पहले तो मामले में पुलिस ने 4 महीने बाद fir दर्ज की और हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दो पुलिसकर्मी मनोज सिंह और प्रियांशु को गिरफ्तार किया गया, लेकिन रेप का आरोपी सब इंस्पेक्टर संजय सिंह (sub-inspector sanjay singh) अभी भी फरार है.
बता दें की हरदोई के पास हाइवे पर ढाबा चलाने वाले पिता ने आरोप लगाया था कि तीनों पुलिसकर्मी शराब पीने ढाबे पर आए और मना करने पर उनकी दोनों बेटियों से मारपीट और रेप किया. मामला पुलिस का होने की वजह से 4 महीने 7 दिन कर fir तक नहीं लिखी गई. जिसके बाद वो कोर्ट गए. पूरे मामले में पुलिस सवालों के घेरे में है.
ये भी देखें: Tarn Taran Attack: खालिस्तानी आतंकी ने ली RPG अटैक की जिम्मेदारी, कहा- घर-घर पहुंचा दिया रॉकेट लॉन्चर