Moradabad Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद में बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा है. यहां के कटघर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों लड़कों ने एक महिला के घर पर धावा बोल दिया. मंगलवार देर शाम आरोपियों ने महिला के घर पर अंधाधुध फायरिंग की और हथगोला फेका. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला का आरोप है कि करीब 5 बदमाश उसके घर के सामने आए और गालियां देने के साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. महिला ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकि की तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि कटघर थाना क्षेत्र के गांव देहरी की महिला सुनीता ने आर्यन, मन्नू ठाकुर, अमन उर्फ अंश और नन्हू ठाकुर नाम के लोगों के खिलाफ थाने शिकायत दर्ज कराई है. सुनीता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि मंगलवार रात 10.30 बजे उनके पड़ोसी हिमांशु यादव अपने साथी आर्यन व अन्य नामजद आरोपियों संग उसके घर के सामने आया और गालियां देने लगे.
उन्होंने जाति सूचक शब्द कहे और तमंचा से कई राउंड फायरिंग किया. साथ ही दीवार पर कई हथगोला भी मारा. हालांकि किसी को चोट नहीं आई. सुनीता ने बताया कि हिमांशु के पास तमंचे थे, वह दोनों हाथ से फायरिंग कर रहा था.