UP के बहराइच में अंधविश्वास के चक्कर में कथित तौर पर एक 10 साल के मासूम की बलि (human Sacrifice) देने का मामला सामने आया है. मामले में तांत्रिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Atique Ahmed: कड़ी सुरक्षा के बीच UP लाया जा रहा माफिया अतीक, 28 मार्च को है प्रयागराज कोर्ट में पेशी
पुलिस ने रविवार को बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृतक बच्चे के चचेरे भाई का ढाई साल का बेटा है जो मानसिक रोगी होने के साथ अक्सर बीमार रहता था. जब काफी इलाज के बाद भी कोई फायदा नहीं दिखा तो आरोपी अपने गांव के नजदीक रहनेवाले तांत्रिक के पास गया, जिसने उसे मानव बलि देने की बात कही. इसी अंधविश्वास ने उसने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. फिलहाल मृतक लड़के का चचेरा भाई, चाचा और तांत्रिक पुलिस गिरफ्त में है.