यूपी के उन्नाव (Unnao) में डीएम के आदेश के बाद लगातार अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के आरोपी के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट, SDM और CO सिटी ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने भूमाफिया (land mafia) जियालाल की 78 लाख की संपत्ति कुर्क की है.
खरीद फरोख्त पर प्रशासन की रोक
इसके साथ ही जमीन की खरीद फरोख्त पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. वीडियो में नजर आ रहा है कि संपत्ति कुर्क करने के लिए कैसे मुनादी लगाई जा रही है. गौरतलब है कि जियालाल के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं. जिसके बाद उनसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति का चुनाव, चुनाव आयोग ने किया तारीख का ऐलान
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का है मामला
बता दें कि 4 दिनों में गंगाघाट में भूमाफिया पर दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है. जियालाल की 78 लाख की संपत्ति कुर्क का मामला भी गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का है. इस दौरान उन्नाव में भूमाफिया-हिस्ट्रीशीटर की मुनादी करके संपत्ति कुर्क की गई.
ये भी पढ़ें: Sidhu MooseWala: बठिंडा से पकड़े गए 2 संदिग्ध, पुणे से 'जाधव का साथी' सौरभ भी गिरफ्तार