कावेरी जल मुद्दे पर कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को अलग अंदाज में विरोध करते देखा गया. जहां कुछ ने इस दौरान जमीन पर लेटकर प्रदर्शन किया तो कुछ ने सड़क पर नहाकर.
कर्नाटक बंद के दौरान प्रदर्शन उग्र भी हुआ और कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. बेंगलुरु में लोग सड़क पर मटकी लेकर प्रदर्शन करते दिखाई दिए तो कुछ ने कावेरी के जल में खड़े होकर प्रोटेस्ट किया.
सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील जगहों पर धारा 144 भी लागू की गई है. स्कूलों-कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया कि बसों के शेड्यूल और रूट में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन फिर भी सन्नाटा पसरा है और लोग नहीं आ रहे हैं.
Karnataka Bandh: उग्र हुआ 'कर्नाटक बंद' के दौरान विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कई लोग