Shinde Sena Protest against Sanjay Raut : शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) के खिलाफ शिंदे सेना ने एक अजीबोगरीब आंदोलन किया और वो भी सीएम एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में....इस आंदोलन में संजय राउत को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करने को लेकर एक प्रतीकात्मक प्रक्रिया भी की गई. आंदोलन में पूर्व मेयर मीनाक्षी शिंदे ने कहा कि संजय राउत का दिमाग ठीक नहीं है, वह कुछ भी बोलते रहते हैं. राउत की हालत और भी खराब न हो, लोग उन्हें सड़क पर देखकर पत्थर न मारे इसलिए अस्पताल में बेड रिजर्व किया है.
पूर्व मेयर मीनाक्षी शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राउत का दिमाग घूम गया है और अब वो दूसरों का दिमाग भी घुमा रहे हैं. इस आंदोलन के दौरान एक शख्स को संजय राउत का मुखौटा पहनाकर अस्पताल लाया गया और भर्ती भी किया गया.
ये भी देखें- Maharashtra: 'मेरे पीछे चट्टान की तरह खड़े रहे शाह', बोले CM शिंदे