Shaista Parveen Picture: यूपी के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की बिना बुर्के की फोटो सामने आई है. पुलिस फरार चल रही शाइस्ता परवीन को तलाशने में जुटी हुई थी, लेकिन उसके पास शाइस्ता की बिना बुर्के की कोई तस्वीर नहीं थी, जिससे उसकी गिरफ्तारी में दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब पुलिस के हाथ शाइस्ता परवीन की बिना बुर्के वाली फोटो हाथ लग गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को यह फोटो शादी की एक एलबम के जरिए मिली है, जिसमें शाइस्ता परवीन खाना खाते हुए नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: साबरमती जेल से निकलते ही अतीक अहमद बोला- वो मुझे मारना चाहते हैं...
बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके 2 गनर की सरेआम हत्या के लिए अतीक अहमद समेत शाइस्ता को भी आरोपी माना गया है. पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है.