UP NEWS: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Hatyakand) में शामिल इनामी शूटर साबिर (Shooter sabir) के भाई जाकिर का शव कौशांबी जिले में एक खेत में मिला है. खबर है कि घटनास्थल पर खून के निशान नहीं मिले हैं, ऐसा लग रहा है कि जैसे उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया हो. जाकिर उमेश पाल की हत्या की घटना के दिन से ही फरार था. शव की शिनाख्त उसकी बहन ने की है.
बताया जा रहा है कि 50 साल का जाकिर पुलिस की दबिश से बचने के लिए बहन के घर छुपकर रह रहा था. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.