राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या (Udaipur Murder Case) के विरोध में देश में गुस्से का माहौल दिखाई दे रहा है. ऐहतियातन राजस्थान में अलर्ट (Alert in Rajasthan) जारी कर प्रशासन ने कई जिलों में कर्फ्यू भी लगा दिया है. उधर, उदयपुर में हत्या के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर (Protest in Udaipur) आए. ये लोग हाथों में भगवा झंडा थामे लोग कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करते दिखे. लोगों ने मांग की कि सरकार कन्हैया और उनके परिवार को इंसाफ दें.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
जयपुर और आसपास के बाजार बंद
संयुक्त व्यापार महासंघ और विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से उदयपुर में दर्जी की हत्या के विरोध में बुलाए बंद के तहत गुरुवार को जयपुर और आसपास के इलाकों में ज्यादातर बाजार बंद रहे. बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा के बंदोबस्त भी किए गए थे. हालांकि, इमर्जेंसी सेवाओं पर इसका असर नहीं पड़ा.
कन्हैयालाल के घर पहुंचे CM गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) गुरुवार को दर्जी कन्हैयालाल के उदयपुर स्थित घर पर उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, पुलिस महानिदेशक एम. एल. राठौड़ सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे. उन्होंने कन्हैयालाल के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों से बातचीत की.
मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये. राज्य सरकार ने इससे पहले कन्हैयालाल टेलर (kanhiyalal tailor) के आश्रित परिवार को 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था.