Udaipur Murder Case : राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की बर्बर हत्या के मामले में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) का बड़ा बयान आया है. आरिफ मोहम्मद ने इस बर्बरता के पीछे मदरसे की शिक्षा (Madrasa education) को जिम्मेदार बताया है. आरिफ मोहम्मद ने आरोप लगाया कि ये घटना उस शिक्षा का दुष्परिणाम है जो मदरसों में दी जा रही है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने मदरसा शिक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या मदरसों में छोटे बच्चों को सिखाया जा रहा है कि ईश निंदा की सजा गला काटना है ?
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
दैनिक जागरण की ख़बर के मुताबिक राज्यपाल आरिफ ने कहा कि 14 साल की उम्र तक के बच्चों को सामान्य शिक्षा दी जानी चाहिए, मदरसा शिक्षा नहीं. यह उनका बुनियादी अधिकार (Fundamental Right) है. उसके बाद ही बच्चों को कोई विशेष शिक्षा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुस्लिम कानून कुरान से नहीं आया है, मुस्लिम शासकों के दौर में इसे लोगों ने लिखा है, जिसमें सिर कलम करने का कानून है और यह कानून बच्चों को मदरसों में पढ़ाया जा रहा है.
28 जून को हुई कन्हैया की हत्या
उदयपुर के भूतमहल के पास कन्हैयालाल सुप्रीम टेलर्स नाम से टेलर्स की दुकान चलाते थे. कन्हैयालाल की दुकान में दो युवक गौस मोहम्मद और रियाज कपड़े सिलवाने के बहाने से आए. आरोपियों ने कन्हैया कुमार पर हमला (Kanhaiyalal murder case) कर दिया और उनकी हत्या कर दी. राजस्थान SIT ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.