हम सभी को उबर राइड के लिए मानक से ज्यादा रुपये देने पड़ते हैं, लेकिन क्या हो जब आपको उबर के सिर्फ 6 रुपये ही पेमेंट करने पड़े. जी हां, बेंगलूरू जैसे हाईटेक सिटी में एक महिला के साथ ये गजब का मामला हुआ है.
महिला ने ट्विटर पर उबर ऐप का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें उसने बताया कि उसे महज 6 रुपये में ही उबर की सेवा मिली. ये फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
फोटो में 46 रुपये को काटकर 6 रुपये किराया दिखा रहा है. वायरल पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मजेदार बात. मैंने कल इस बग को देखा और कीमत शून्य थी.' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'मैंने भी कूपन के जरिए फ्री में ओला राइड ली है.'
ये मामला इसलिए चर्चा का विषय है, क्योंकि बेंगलुरू में ट्रैफिक की समस्या आम है. चाहे सुबह ऑफिस टाइम हो या फिर शाम को घर लौटने का समय. यहां की सड़कें पूरे समय सिर्फ गाड़ियों से ही भरी हुई नजर आती हैं. यहां के जाम की वजह से ही कैब ड्राइवर भी लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं.