दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) करने के आरोप में 24 वर्षीय एक उबर ऑटो ड्राइवर (Uber Auto Driver) को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दक्षिणपूर्वी दिल्ली में यात्रा के दौरान ड्राइवर महिला पत्रकार (Female Journalist) के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. गुरुवार रात भरत नगर निवासी पत्रकार ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें : Supreme Court: 40 साल पहले हुई थी पत्नी की हत्या... अब बेगुनाह साबित हुआ पति... SC ने सुनाया फैसला
पुलिस के मुताबिक, महिला ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि उबर ऑटो ड्राइवर ने अशोभनीय हरकत की. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 509 यानी शब्द, इशारा या किसी महिला की मर्यादा का अपमान करने के इरादे के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में पुलिस और कैब एग्रीगेटर फर्म को नोटिस जारी किया है.