जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. ढेर किए गए दोनों आतंकियों की पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में हुई.
ADGP कश्मीर के मुताबिक आतंकी अबरार कश्मीरी पंडित स्वर्गीय संजय शर्मा की हत्या में शामिल था. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं. शोपियां के अलशिपोरा इलाके में मुठभेड़ का भी समाचार है.
बता दें कि घाटी में लंबे समय से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठबेड़ जारी है. दरअसल, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले हैं जिसके बाद ही पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
AAP विधायक के घर पहुंची ईडी की टीम, अमानतुल्लाह के घर छापेमारी जारी