यूपी में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल, कानपुर की दो स्कूली छात्राएं घरवालों की डांट से इतना नाराज हो गईं कि वो ट्रेन में बैठकर वाराणसी पहुंच गईं. छात्राओं को स्कूल ड्रेस में देखकर उन्हें ऑटो वालों ने अपने झांसे में ले लिया और होटल में ले गए. इस बीच एक छात्रा ऑटो वालों के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब रही लेकिन एक छात्रा उनके जाल में फंस गई और उसके साथ रेप किया गया.
ऑटो चालकों के चुंगल से निकलने वाली छात्रा सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पहुंची जहां जीआरपी ने उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने ऑटो चालक और होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक अन्य ऑटो चालक फरार बताया जा रहा है. छात्राओं के स्कूल ना पहुंचने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और नौबस्ता थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
UP News: गाजियाबाद के पॉश सोसाइटी में महिला गार्ड से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार