Twin Towers Demolition news LIVE: नोएडा (Noida) के ट्विन टावर को ध्वस्त करने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ट्विन टावर को ब्लास्ट करने के लिए फाइनल बटन दबाएंगे. आइए हम आपको बताते है कि कौन है चेतन दत्ता और बटन दबाने का क्या है उनका पूरा प्लान? इस पूरे प्लान के बारे में चेतन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने जब पिछले साल अगस्त में सुपरटेक के ट्विन टावर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था तो इमारत ध्वस्त करने के लिए100 मीटर ऊंची इमारतों को ढहाए जाने का बटन दबाने का अवसर देने की हमने गुहार लगायी थी.
अब एक साल बाद 28 अगस्त को दत्ता इन इमारतों को ध्वस्त करने के लिए बटन दबाएंगे. हरियाणा में हिसार से ताल्लुक रखने वाले दत्ता ने कहा, ‘‘यह सपने के सच होने जैसा है.’’ टावरों के ध्वस्तीकरण का जिम्मा संभाल रही कंपनी ‘एडिफिस इंजीनियरिंग’ ने ‘ब्लास्टर’ का काम करने के लिए उनसे संपर्क किया.
इमारत को ध्वस्त करने वाली एक कंपनी चलाने वाले दत्ता ने कहा, ‘‘जब उच्चतम न्यायालय का फैसला आया था तो किसी ने व्हाट्सएप पर इसके बारे में एक संदेश भेजा था और मैंने ईश्वर से प्रार्थना की थी कि मुझे इस इमारत को गिराने का मौका मिलना चाहिए. हालांकि मुझे इसके लिए चुने जाने की उम्मीद नहीं की थी...महीनों बाद जुलाई में, एडिफिस ने मुझसे तथा मेरी कंपनी से विस्फोटकों को भरने के लिए संपर्क किया. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 दिनों में हमने बहुत सावधानीपूर्वक विस्फोटक लगाए हैं. अब हम तैयार हैं...’’
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दत्ता ने कहा कि यह पहला रिहायशी टावर है, जिसके लिए दत्ता ब्लास्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2002 से इस क्षेत्र में हूं. मैंने थर्मल ऊर्जा संयंत्रों, खदानों और अन्य इमारतों को ध्वस्त किया है. लेकिन यह पहली रिहायशी इमारत है, जिसके लिए मैं ब्लास्टर के तौर पर काम कर रहा हूं.’’
दत्ता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ध्वस्तीकरण सफल और सुरक्षित तरीके से किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस अभियान को अंजाम देने के लिए काफी तैयारियां की हैं. बारीक से बारीक जानकारियों और समस्याओं पर ध्यान दिया गया है. ’’37,00 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का इन इमारतों को धराशायी करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar news:चाचा नीतीश को पीएम बनाएगें तेज प्रताप , कर दिया ये बड़ा एलान