नोएडा (Noida) का मशहूर सुपरटेक ट्विन टॉवर (Supertech Twin Tower) 28 अगस्त को 9 सेकेंड के अंदर ढहा दिया गया. इसके बाद जहां दो दिन पहले गगनचुंबी ट्विन टावर था, वहां अब मलबा पसरा हुआ है. इस बहुमंजिला इमारत के मलबे को ठिकाने लागा भी सुपरटेक (Supertech) के लिए एक बड़ी चुनौती है. ट्विन टावर के मलबे में कंक्रीट के साथ स्टील भी है. छंटनी कर यह स्टील निकाली जानी है.
जियो फाइबर पर्दा हटाया जाने लगा
वहीं, ट्विन टॉवकर को गिराए जाने के बाद एमराल्ड कोर्ट के टावरों पर लगाया गया जियो फाइबर पर्दा हटाया जाने लगा है. मलबा निस्तारण का एक्शन प्लान टावर ढहाए जाने से पहले एडिफाईस एजेंसी की तरफ से दिया गया था. इसकी मंजूरी यूपीपीसीबी से ली गई थी. एक्शन प्लान यह था कि एक खाली प्लाट में 35 हजार क्यूबिक मीटर मलबा भर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Viral Video: 5 सेकंड लेट होती तो मौत के मुंह में समा जाता शख्स, ट्रेन ने बाइक के उड़ा दिए परखच्चे
किसी निर्माण को मंजूरी नहीं
एमराल्ड कोर्ट आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष यूबीएस तेवतिया बता रहे हैं कि जहां टि्वन टावर हैं वहां 2006 में 23 फ्लैट का एक छोटा टावर व ग्रीन ओपन एरिया बनाया गया था. हम एजीएम बुलाएंगे. बिल्डर को टि्वन टावर की खाली जमीन पर किसी निर्माण को मंजूरी नहीं देंगे