Twin Tower Demolition: नोएडा (Noida) में सेक्टर 93A में स्थित 32 मंजिला और 103 मीटर ऊंचाई वाले ट्विन टावर (Twin Tower) पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. इस ट्विन टावर को गिराए जाने के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है. रविवार दोपहर 2.30 बजे सिर्फ एक बटन दबाते ही ट्विन टावर ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोग परेशान देखे जा रहे हैं. इसे सुरक्षित गिराने के लिए सभी एजेंसियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है.
नोएडा प्राधिकरण, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, एडिफिस इंजीनियरिंग, जेट डिमोलिशन, आईआईटी चेन्नई, प्रदूषण विभाग, फायर विभाग, जल विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य विभाग, पर्यावरण संरक्षक, जीव-जंतु संरक्षक, अलग-अलग सोसाइटियों की आरडब्ल्यूए और अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन, सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस समेत सभी एजेंसियां अलर्ट हैं. बैठकों का दौर कई बार हो चुका है. अंतिम तौर पर तैयारियों का आकलन किया गया है. ट्विन टावर के आसपास की इमारतों की मजबूती की जांच की और कमजोर इमारतों की मरम्मत की है.
प्राधिकरण का उद्यान विभाग पार्कों में पेड़-पौधों की सुरक्षा का काम करेगा. एटीएस और एमराल्ड कोर्ट में 50-50 मजदूर सफाई का काम करेंगे. धूल की सफाई के लिए 50 अन्य कर्मियों के अलावा चार मेकेनिकल स्वीपिंग मशीनों का इस्तेमाल होगा. आपदा प्रबंधन का मोर्चा संभालने के लिए एनडीआरएफ की 50 सदस्यों की टीम रहेगी. धूल से बचाने के लिए स्मॉग गन काम करेंगे.
ये भी पढें: Bihar news:चाचा नीतीश को पीएम बनाएगें तेज प्रताप , कर दिया ये बड़ा एलान