TTE beat passenger in Train: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur, Bihar) से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में टीटीई यात्री (TTE) को बहस के बाद बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है. टीटीई की इस शर्मनाक हरकत के बाद रेलवे प्रशासन (railway administration) ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है. ये वायरल वीडियो (VIRAL VIDEO) बिहार के मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है.
Birth of baby whale: कैमरे में कैद हुआ बच्चे को जन्म देती व्हेल का वीडियो
दरअसल पवन एक्सप्रेस (Pawan Express) ट्रेन मुंबई से जयनगर जा रही थी. 2 जनवरी की रात जब ट्रेन मुजफ्फरपुर के ढोली स्टेशन पर रुकी तो टीटीई टिकट चेक करने आया. इस दौरान एक यात्री की टीटीई से बहस हो गई. जिसके बाद टीटीई ने यात्री को ट्रेन की ऊपर वाली सीट से नीचे खींचा और फिर छाती पर चढ़कर लातों से कई बार उसके चेहरे और सीने पर हमला किया.