Odisha: तकनीक के इस्तेमाल ने आज मुश्किल से मुश्किल काम को भी आसान कर दिया है. ओडिशा के नुआपाड़ा (Nuapada) जिले में एक लाभार्थी को विकलांगता पेंशन (pension) भेजने के लिए एक ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. यह सब तब हुआ है जब वे अपनी सरकारी पेंशन लेने के लिए घने जंगल से हर महीने दो किलोमीटर की यात्रा करते थे. दरअसल ओडिशा के नुआपाड़ा के घने जंगलों के बीच स्थित गांव भुटकपाड़ा में रहने वाले हेताराम सतनामी शारीरिक रूप से अक्षम हैं.
यह भी पढ़ें: Karnataka: फेसबुक पर आई महिला IPS-IAS की लड़ाई, गृह मंत्री ने दी चेतावनी
राज्य की मधु बाबू पेंशन योजना के लाभार्थी सतनामी (Beneficiary of Madhu Babu Pension Yojana Satnami) ने मुस्कुराते हुए कहा कि सरपंच ने ड्रोन की मदद से पैसे भेजे. यह मेरे लिए बड़ी राहत की बात है, क्योंकि पंचायत कार्यालय गांव से दो किलोमीटर दूर है, जो घने जंगल से घिरा हुआ है.