राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच पारा गिरता जा रहा है. इस बीच शहर में धुंध की चादर ने लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है. घने कोहरे के कारण एक तरफ जहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेंने काफी लेट से चल रही हैं.
वहीं दूसरी ओर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कई फ्लाइट्स को लैंड और टेक ऑफ करने में मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है. IGI पर उड़ान में देरी से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
उधर, दिल्ली में सड़क पर कोहरे की वजह से रफ्तार धीमी पड़ गई है और लोग ठंड से बचने के लिए रैन बसेरा का सहारा ले रहे हैं.