Karnataka Tomato Truck Robbery: कर्नाटक (Karnataka) में एक बार फिर टमाटर चोरी (Tomato Robbery) का मामला सामने आया है. यहां के कोलार से राजस्थान के लिए निकला 21 लाख रुपये के टमाटरों से भरा ट्रक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है.
ट्रक के मालिक के मुताबिक 27 जुलाई को दो व्यापारियों ने कोलार APMC यार्ड से राजस्थान के जयपुर तक टमाटर ले जाने के लिए ट्रक बुक किया था. ट्रक को शनिवार रात जयपुर पहुंचना था, लेकिन सोमवार तक वह अपनी मंजिल पर नहीं पहुंचा. ड्राइवर का फोन भी संपर्क नहीं हो पा रहा है.
टमाटर चोरी होने की आशंका के बाद व्यापारियों ने कोलार में FIR दर्ज कराई है. ट्रक 27 जुलाई को कोलार से रवाना हुआ था. पुलिस के मुताबिक गाड़ी में लगे GPS ट्रैकर के मुताबिक, ट्रक ने कोलार से करीब 1600 किमी की दूरी तय की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक गुजरात में पाया गया, ड्राइवर अनवर ने कथित तौर पर जीपीएस ट्रैकर को हटा दिया और उसे अहमदाबाद ले गया. फिर उसने टमाटरों को आधी कीमत पर बेच दिया.