Boy killed in Tiger Attack: यूपी (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich ) के कतर्नियाघाट जंगल (Katarniaghat Forest) में एक दस साल के बच्चे पर बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले में मासूम बच्चे की मौत हो गई. बाघ ने बच्चे पर हमला तब किया जब बच्चा गांव के लोगों के साथ पशु को चारा खिलाने के लिए जंगल के करीब पहुंचा था. उन्हें जंगल में बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी, बाघ की दहाड़ सुनकर बड़े लोग तो वहां से भाग गए लेकिन एक बच्चा वहां फंस गया. उसपर तभी बाघ ने हमला कर दिया.
इलाके में गश्त पर वन विभाग की टीमें
बाघ से बच्चे को बचाने के लिए लोगों ने काफी शोर मचाया. आवाज सुनकर बाघ जंगल की ओर लौट गया लेकिन तब तक बच्चा महफूज की मौत हो चुकी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाघ के हमले के बाद वन विभाग की टीमें इलाके में गश्त लगा रही हैं. इसके साथ ही यहां ग्रामीणों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी दी गई है.