दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ एक और लेटर बम फोड़ा है. सुकेश ने एलजी वीके सक्सेना (VK Saxsena) के एक नाम एक और चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि उसके परिवार को मनीष सिसोदिया से जुड़े नंबर से धमकी मिली है. सुकेश ने लेटर के जरिए बताया है कि उसके परिवार को किसी JK नाम के शख्स से ये धमकियां मिल रही हैं, जो सत्येंद्र जैन का करीबी है.
अवैध तरीके से जेल रिकॉर्ड निकालने का आरोप
इतना ही नहीं सुकेश ने यह भी आरोप लगाए हैं कि इन लोगों ने अवैध तरीके से जेल रिकॉर्ड से मेरे परिवार के नंबर निकाल लिए हैं. सुकेश ने लेटर में कहा है कि जेल प्रशासन क्योंकि इनके कंट्रोल में आता है, इसलिए पॉवर का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है. ये मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है.
सत्येंद्र जैन के करीबियों ने किया था फोन
सुकेश ने दावा किया है कि उसके परिवार के लोगों को 16 नवंबर और 17 नवंबर को कई फोन आए. यह फोन सत्येंद्र जैन के करीबियों ने किया था. इसके अलावा लेटर में यह भी दावा है कि 21 और 24 नवंबर को जैन और मनीष सिसोदिया के वेरिफाइड फोन नंबर से फोन आए थे. उसने पूछा है कि आखिर मनीष सिसोदिया उससे संपर्क क्यों करना चाहते हैं?