Kanpur Violence: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने कानपुर में हुई हिंसा पर सख्त एक्शन शुरू कर दिया है. CCTV फुटेज, मीडिया और सोशल मीडिया से मिली रही वीडियो के आधार पर कानपुर पुलिस की प्रोफेशनल स्पेशल टीम (Professional Special Team) उपद्रवियों को खोजेगी. अभी तक मिले सभी वीडियो को स्टोर किया जा रहा था. अब बल्क स्टोरेज के बाद एक्शन शुरू होगा.
एक क्लिक पर जानें हर बड़ी ख़बर
सख्त एक्शन की तैयारी में पुलिस
कानपुर में हिंसा और पथराव में करीब 40 लोग घायल हुए थे. घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं हिंसा के बाद पुलिस कुछ अहम बिंदुओं पर काम कर रही है. ABP न्यूज के खबर के मुताबिक उपद्रवियों की पहचान होने पर चौराहों पर होर्डिंग लगाई जाएगी. यानी NRC और CAA की हिंसा के मामले में हुई कार्रवाई की तर्ज पर एक्शन होगा. पुलिस जफर हाशमी (Zafar Hashmi) समेत पकड़े गए आरोपियों के क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही है. उपद्रवियों की संपत्ति कुर्क की जायेगी, कानपुर पुलिस एनएसए, गैंगस्टर और दोषियों पर बुल्डोजर की कार्रवाई भी कर सकती है. हालांकि बुलडोजर चलाने से पहले ये भी देखा जायेगा कि मकान नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए हैं.
BJP सांसद राकेश सिन्हा का दावा- सेना तैयार, जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा पाकिस्तान हमारा होगा