सोमवार से दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में बिजली (Electricity Cut) और जल आपूर्ति प्रभावित (water supply effected) रहेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रांसफार्मर और बिजली की तारों की मरम्मत (Construction work) की वजह से हौज खास, ग्रीन पार्क, मोतीबाग और धौला कुआं जैसे इलाकों में रात के समय बिजली काटी (Electricity might cut) जा सकती है.
वहीं सिविल लाइंस (Civil Lines), हिंदू राव अस्पताल, चांदनी चौक और कश्मीरी गेट जैसे इलाकों में मरम्मत कार्यों के चलते पानी की सप्लाई प्रभावित होगी. इस बाबत दोनों ही विभागों ने लोगों से वैकल्पिक इंतजाम करने की अपील की है. वहीं दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) ने भी दोनों विभागों को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.