AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हापुड़ में हुआ हमला पिछले साल सितंबर महीने में ही हो सकता था. जो काफी खतरनाक हो सकता था. आरोपी सचिन शर्मा और शुभम से पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन दो हथियारों का इस्तेमाल हुआ वे मेरठ के राधना गांव से खरीदे गए थे. लिहाजा, पुलिस इस घटना के पीछे इन्हीं दोनों का हाथ मान रही है. जिसमें मुख्य साजिशकर्ता सचिन शर्मा था.
बताया जा रहा है कि सचिन शर्मा ने 3 से 4 बार पहले भी ओवैसी पर हमले की कोशिश की थी. वे कई दफा ओवैसी की रैलियों में पहुंचा. पिछले साल सितंबर में संभल में ओवैसी की रैली में भी हमला करने का पूरा प्लान था.
बहराल, पुलिस दोनों आरोपियों से और राज उगलवाने के लिए कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी डाली जा सकती है. बता दें कि सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह इस घटना पर लोकसभा में जवाब देंगे.