Kota student suicide: कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली है.इसके साथ ही कोटा में पिछले एक साल में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले स्टूडेंट जिन्होने आत्महत्या की है, उनकी संख्या 29 हो गयी है. पिछले तीन दिन में ये दूसरा मामला है.
उत्तर प्रदेश के औरैया की रहनेवाली 21 साल की निशा यादव महावीर नगर प्रथम इलाके के एक हॉस्टल में रहती थी. जानकारी के मुताबिक बुधवार रात छात्रा ने हॉस्टल के फंदे में लटककर आत्महत्या कर ली.
बताया जा रहा है कि कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. 18 नवंबर को उसने हॉस्टल बदला था और निशा के पिता इस दौरान उसके साथ थे. उन्होने 6 दिन कोटा में रहकर 23 नवंबर को वापस गए थे. देर रात भी निशा ने अपने पिता से बात की थी इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिता को कुछ शक हुआ था इसलिए उन्होने दोबारा फोन किया. निशा ने जब फोन नहीं उठाया तो उसके हॉस्टल स्टाफ को फोन किया. हॉस्टल स्टाफ के खटखटाने पर जब निशा ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होने संचालक को उसकी जानकारी दी और गेट तोड़कर कमरे में गए जहां निशा को फंदे से लटका पाया. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया