पहले चोर ने मंदिर (Temple) का सामान चुराया फिर दिल पसीजा तो सारा सामान मंदिर (Jain mandir) के पास ही छोड़कर एक माफीनामा (Apology) भी लिख दिया. ये मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) का है, जहां के जैन मंदिर में एक चोर ने लाखों रुपये के चांदी के छत्र और अन्य कीमती सामान को चोरी किया था. ख़बर है कि चोरी का सामान मंदिर के पास छोड़ते हुए चोर ने अपने माफी पत्र में लिखा कि चोरी के बाद मुझे बहुत नुकसान हुआ और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.
मिली जानकारी के मुताबिक चोरी का सामान मंदिर के पास ही स्थित पंचायत भवन के पास एक गढ्ढे से बरामद किया गया. जैन परिवार के लोग जब पानी भरने नल के पास पहुंचे तो उन्हें गढ्ढे में चांदी की चीजें रखी हुईं दिखीं. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पता चला कि ये वही सामान है जो मंदिर से गायब हुआ था. हालांकि, घटना के बाद से ही पुलिस तफ्तीश में जुटी थी.