उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में 9वीं क्लास की एक छात्रा ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. परिवार का आरोप है कि स्कूल की फीस जमा न होने पर स्कूल प्रशासन (School Administration)ने परीक्षा में बैठने से रोक दिया, इसी से आहत छात्रा ने घर लौटकर फांसी लगा ली. इस पूरे प्रकरण में स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे ऑटो रिक्शा चालक की बेटी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में पढ़ती थी.
ये भी पढ़ें : Delhi News: उबर ड्राइवर पर महिला पत्रकार से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
लड़की के पिता ने बताया कि वो स्कूल भी गए थे और प्रिंसिपल से रिक्वेस्ट भी की थी कि बेटी को परीक्षा देने दें, वो जल्द ही रूपयों का इंतजाम करके फीस जमा कर देंगे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने नही माना.