मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में रामनवमी (Ram navmi) के मौके पर बड़ा हादसा हुआ. बेलेश्वर महादेव (Beleshwar mahadev mandir) में कुएं के ऊपर की छत धंसने से करीब 25 लोग उसमें गिर गए (25 people fell into the well).
ये हादसा इंदौर में स्नेह नगर के पास हुआ जहां भारी संख्या में श्रद्धालु (Devotees gathered in a large Number) जुटे थे और कुएं की छत उनका वजन ना सह पाने के चलते धंस गई. फिलहाल घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. हादसे पर सीएम शिवराज लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) तेज करने का निर्देश दिया है.