हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह की घटना में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है और इसीलिए राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का फैसला किया है. बकौल विज, कमेटी 21 जुलाई से 31 जुलाई तक हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को स्कैन करेगी. इस दौरान पोस्ट किए ऑडियो, वीडियो और मैसेजेस को भी खंगाला जाएगा.
विज बोले कि अगर किसी ने कुछ भी भड़काऊ पोस्ट किया है तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं अनिल विज ने हिंसा के पीछे बड़ी साजिश की भी बात कही है. वो बोले कि पत्थरों को इकट्ठा कर एक बड़ी प्लानिंग के तरत ये सब किया गया है क्योंकि ऐसा एकदम से नहीं किया जा सकता.
Nuh Violence: नूंह हिंसा पर अमेरिका ने लोगों से की अपील, शांति व्यवस्था बनाए रखें