कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गुजरात के एक अस्पताल ने 2021 में कमलेश पाटीदार नाम के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया था वो अब वापस घर लौट आया है. कमलेश के परिवार ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था. परिवार के मुताबिक कोरोना से हुई मौत बताकर अस्पताल ने एक शव उन्हें दिया था और अस्पताल प्रशासन ने इसे कमलेश की डेड बॉर्डी करार दिया था. जिसका परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया.
मध्यप्रदेश के धार स्थित करोदकला गांव अपने घर लौटने पर कमलेश की पत्नी रेखा पाटीदार सदमे में आ गई और फूट फूटकर रोने लगी. वहीं कमलेश के पिता भी भावुक हो गए और बोल नहीं पाए. उसकी पत्नी ने अपनी सूनी मांग फिर भरी. उनके चचेरे भाई मुकेश पाटीदार के अनुसार, कमलेश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान बीमार पड़ गए.