ओडिशा के भद्रक जिले में एक 14 वर्षीय लड़की सुजाता सेठी अपने घायल पिता को ट्रॉली रिक्शा पर लादकर अस्पताल पहुंची. लड़की का पिता के प्रति प्यार इसी से जाहिर होता है कि उसने पिता को लादकर करीब 35 किलोमीटर तक रिक्शा चलाया ताकि उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके.
ये घटना 23 अक्टूबर की है जहां लड़की पहले 14 किलोमीटर रिक्शा चलाकर अस्पताल पहुंची लेकिन उसके पिता को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया और फिर दोबारा 35 किलोमीटर रिक्शा चलाना पड़ा.
सुजाता के ट्रॉली रिक्शा पर पिता को लादने के पीछे की अहम वजह ये है कि उसके परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो पास का कोई वाहन किराए पर ले सकें और न ही एंबुलेंस का किराया था. गरीबी का आलम ऐसा है कि उनके परिवार के पास एंबुलेंस को फोन करने के लिए मोबाइल फोन तक भी नहीं है.
बताया गया कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद सुजाता के पिता को सर्जरी के लिए एक हफ्ते बाद आने को कहा है.
Rajasthan Election 2023: प्रियंका गांधी के बयान पर भड़की बीजेपी, कहा- जनता को कर रहे गुमराह