WWE स्टार रेसलर 'द ग्रेट खली' (the great khali) ने सोमवार से एक नई शुरुआत की है. जी नहीं, वो अब दोबारा रिंग (Ring) में नहीं उतरने जा रहे बल्कि उन्होंने खाने के शौकीनों के लिए 'द ग्रेट खली ढाबा' (The Great Khali Dhaba) खोला है. इस ढाबे को करनाल (Karnal) में लोगों के लिए खोल दिया गया है जिसकी खास बात ये है कि आप यहां लाइव रेसलिंग (Live Wrestling) को भी एन्जॉय कर सकते हैं.
Viral: अस्पताल में नर्सों ने डंडों से पीटा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग...
इस ढाबे का मेन्यू (Menu) भी बेहद खास है जहां आपको 'ड्राई फ्रूट मिल्क शेक', 'केसर मिल्क', 'ग्रेट खली पंजाबी थाली' और 'किंग साइज खली पराठा' भी अवेलेबल होगा. ढाबे पर मिलने वाली हर चीज खली की ही तरह किंग साइज होगी. ढाबे की ओपनिंग के साथ ही खली भी कुछ मशहूर हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो पहले से ही फूड बिजनेस में हैं. मालूम हो कि इस लिस्ट में पहले से ही एक्टर धर्मेंद्र, प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, कपिल देव, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं. खली ने कहा कि अच्छा खाना एक व्यक्ति, खासतौर पर एक एथलीट के लिए बहुत जरूरी है.
Delhi Excise Policy: दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया से CBI की पूछताछ, AAP ने जताई गिरफ्तारी की आशंका
ढाबे में क्या है खास!
ये ढाबा स्पोर्ट्स एकेडमी के साथ बनाया गया
किंग साइज परांठा और महाराजा डोसा भी है खास
खली जो पर्सनली लाइक करते हैं वो भी है मेन्यू में शामिल
10 एकड़ में फैले ढाबे के अंदर है प्रोफेशनल रेसलिंग रिंग
भोजन करने वाले लोग लाइव रेसलिंग का ले सकेंगे आनंद
खली भी उभरते हुए रेसलर्स को करेंगे ट्रेन