श्रीनगर में CRPF के गश्ती वाहन पर सोमवार रात आतंकी हमला हुआ. खानयार इलाके में प्रेट्रोलिंग व्हीकल पर हुए इस हमले में किसी प्रकार का नुकसना न पहुंचने का समाचार है. SSP श्रीनगर ने बताया कि इस घटना के तुरंत बाद हमलावर का पीछा किया गया लेकिन वो भागने में सफल रहा. हालांकि, इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. श्रीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इस मामले से अवगत कराया है.
गश्ती वाहन पर हुए आतंकी हमले का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक आतंकी को पिस्टल से वाहन पर फायर करते हुए देखा जा सकता है. फायरिंग करने के बाद आतंकी को भागते हुए भी देखा जा सकता है. SSP के मुताबिक ये शाम लगभग सात बजे पिस्टल से लैस आतंकी ने पेट्रोलिंग कर रने बुलेट प्रूफ बंकर पर हमला किया. बताया गया कि भीड़ भाड़ वाला इलाका होने के चलते सुरक्षाबलों ने फायरिंग नहीं की और संयम बरता.
Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में तैनात हुए CRPF के कोबरा कमांडो