दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया है और सूरज की तपिश गर्मी का अहसास करा रही है. आलम ये है कि लोगों की जैकेट उतर गई है और दोपहर के समय मौसम हल्का गर्म महसूस हो रहा है. शुक्रवार को धूप की तपिश की वजह से लोगों को सर्दी की मार से राहत मिली.
शुक्रवार को धूप की वजह से तापमान बढ़कर 24 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार को भी सूरज की तपिश जारी रहने का अनुमान जताया है.
इस बीच मौसम विभाग ने 13 फरवरी से एक बार फिर मौसम बदलने की बात कही है. मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है. 13 फरवरी को बादलों की परत घनी होने का प्रेडिक्शन है वहीं 14 फरवरी को बारिश की संभावना है.
Weather Forecast: बारिश से बढ़ेगी सर्दी, अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, जानें आगे का हाल