तेलंगाना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने बीच सड़क पर बच्चे को जन्म दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि जो एंबुलेंस उन्हें लेने आ रही थी, उसका डीजल खत्म हो गया. जिसके बाद महिला अपने बच्चे को सड़क पर जन्म देने के लिए मजबूर हो गई.
हालांकि डिलेविरी के बाद महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हस्पिटल में बच्चे और उसकी मां दोनों सुरक्षित और स्वस्थ्य हैं. यह घटना तेलंगाना में निर्मल जिले की है.