'Rocket Launcher' Attack: पंजाब के तरन तारन में सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुए RPG हमले (Sarhali Police Station Attack) में खालिस्तान का एंगल सामने आया है. खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू (यूएस बेस्ड अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए धमकी देते हुए कहा कि पंजाब के घर-घर में रॉकेट लॉन्चर पहुंचा दिए हैं. इस हमले में ISI के स्लीपर सेल (ISI sleeper cell) की भूमिका भी सामने आ रही है.
बता दें कि सरहाली कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा (Harvinder Singh Rinda) का पैतृक घर है. हरविंदर रिंदा खालिस्तान समर्थक (Khalistan Supporter) था. खबरों की मानें तो रिंदा की पाकिस्तान में मौत हो चुकी, लेकिन ISI रिंदा के टेरर को कायम रखना चाहती है. पंजाब के DGP ने बताया कि पुलिस केंद्रीय एजेंसियों और फॉरेंसिंक टीम के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
Punjab News: पंजाब को दहलाने की साजिश! आधी रात पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला