तमिलनाडु (Tamil Nadu) के त्रिची (trichy) में स्टेट रोडवेज की बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है (Road Accident) जिसमें कार सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गयी है. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. आमने सामने से हुई टक्कर में कार बुरी तरह डैमेज हो गया और कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Tamil Nadu Road Accident: रोड एक्सीडेंट का CCTV फुटेज आया सामने, हवा में उछले बाइक सवार
घटना के बाद स्थानीय लोग जमा हो गये और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बस सवार कुछ लोगों को चोटें आयी हैं उन्हें नजदीक के अस्पताल में भेजा गया है.